Skip to content

Vilom Shabd In Hindi – विलोम शब्द हिन्दी में। (Antonyms) – विपरीतार्थक शब्द

दोस्तों अगर आप विलोम शब्द से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहतें है तो कृपया करके इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा :-

किसी शब्द का उल्टा अर्थ व्यक्त करने वाला शब्द विलोम शब्द कहलाता है। अंग्रेज़ी में विलोम शब्द या विपरीतार्थक शब्द का अर्थ (Antonyms Word) होता है।
विलोम शब्द या विपरीतार्थक शब्दों को विपर्यायवाची, प्रतिलोमार्थक और विलोमार्थक शब्द भी कहते हैं।

मतलब जब भी कोई शब्द किसी शब्द का बिलकुल विपरीत अर्थ बताता हो उन्ही शब्दों को विलोम शब्द या विपरीतार्थक शब्द कहा जाता है। जैसे :- विजय – पराजय, प्रसन्नता – खेद, सम्मान – अपमान, डर – निड़र, लाभ – हानि, आदि।

  1. लिंग परिवर्तन द्वारा- चाचा – चाची, बकरा- बकरी, हाथी- हथनी, नर – नारी, मामा – मामी, वर – बधू, जेठ जेठानी, माता – पिता, लड़का – लड़की आदि।
  2. उपसर्ग परिवर्तन द्वारा- अग्रज- अनुज, उचित – अनुचित, कपूत – सपूत, सौभाग्य – दुर्भाग्य आदि।
  3. स्वतंत्र शब्दों द्वारा- दास- स्वामी, भंजक- योजक, सुपथ- कुपथ, सनाथ- अनाथ आदि ।
  4. प्रचलित शब्दों द्वारा- आस्तिक- नास्तिक, मानव- दानव, सुगम- दुर्गम, गुप्त- प्रगट आदि ।
  5. भिन्न शब्द द्वारा- लाभ- हानि, मूक- वाचाल, कटु- मधु, गुरु- लघु आदि ।
  6. नञ् समास के द्वारा- संभव- असंभव, सभ्य- असभ्य, आदि – अनादि, लौकिक- अलौकिक आदि।
  7. ‘अ’, ‘अन’ योग द्वारा- न्याय- अन्याय, आहार- अनाहार, आतुर- अनातुर, कंटक- अकंटक, वैतनिक- अवैतनिक आदि।
  8. एक साथ आने वाले विलोम शब्द- गीत- अगीत, शिव- अशिव, योग- वियोग, आशा – निराशा, विरागी- रागी, पात्र- अपात्र आदि ।
  9. उपसर्ग जोड़कर –

  • ‘अ’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- सभ्य – असभ्य, न्याय – अन्याय, हिंसा – अहिंसा, सामान्य – असामान्य आदि ।
  • ‘वि’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- विराग, देश – विदेश, योजन- वियोजन आदि ।
  • ‘कु’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- सुपुत्र – कुपुत्र, सुपाच्य – कुपाच्य, सन्मार्ग – कुमार्ग आदि।
  • ‘दुस्’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- सत्कर्म- दुष्कर्म, सच्चरित्र – दुश्चरित्र आदि ।
  • ‘दुर’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- सुबोध – दुर्बोध, सुव्यवस्थित – दुर्व्यवस्थित, सज्जन – दुर्जन आदि ।
  • ‘प्रति’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- आगामी – प्रतिगामी, वादी – प्रतिवादी, घाट- प्रतिघात, रूप – प्रतिरूप, आगमन – प्रत्यागमन आदि ।
  • ‘निर्’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- अभिमान- निरभिमान, सापेक्ष – निरपेक्ष, आदर- निरादर आदि ।
  • ‘निस्, निश्, निष्’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- पाप – निष्पाप, सक्रीय – निष्क्रिय, सशुल्क – निःशुल्क, तेज- निस्तेज आदि ।
  • ‘अन्’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- अंगीकार – अनंगीकार, उत्तरित – अनुत्तरित, अस्तित्व – अनिस्तित्व, अभिज्ञ – अनभिज्ञ आदि।
  • ‘अप’ उपसर्ग जोड़कर। जैसे- यश – अपयश, उत्कर्ष – अपकर्ष, कीर्ति – अपकीर्ति आदि।

शब्द विलोम
सुंदर (sundar) कुरूप
राजा (Raja) रंक
उन्नति (unnati) अवनति
उपकार (Upkaar) अपकार
जीवन (Jeevan) मरण, मृत्यु
अमृत (Amrit) विष
आदि (Aadi) अंत
अंधकार (Andhkaar) ज्योति, उजाला
प्रेम (Prem) घृणा
उदय (Uday) अस्त
प्रश्नसा (prashansa) निंदा
हर्ष (Harsh) विषाद
कोमल (Komal) कठोर, परुष
उत्थान (utthan) पतन
आशा (asha) निराशा
मित्र (mitra) शत्रू
आकाश (aakash) पाताल
गुण (Gun) अवगुण
निंदा (Ninda) स्तुति
पाप (paap) पुण्य
सरल (saral) कठिन
कायर (kayar) वीर
प्रकाश (Prakash) अन्धकार
उचित (uchit) अनुचित
आयत (aayat) निर्यात
स्वतंत्रता (swatantra) परतंत्रता
ज्ञान (Gyan) अज्ञान
यश (yash) अपयश
अनुराग (Anurag) विराग
मधुर (Madhur) कटु
अपना (Apna) पराया
सत्य (satya) असत्य
रात (Raat) दिन
मानव (Manav) दानव
स्वर्ग (Swarg) नरक
देश (desh) विदेश
एकता (ekta) अनेकता
वरदान (vardan) अभिषाप
धर्म (Dharm) अधर्म
जल (Jal) थल, निर्जल
अर्थ (Arth) उलटा, विपरीत
विशाल (Vishal) छोटा
धनी (Dhani) निर्धन गरीब
घर (Ghar) बाहर
अच्छा (Accha) बुरा

इस वेबसाइट पर 3000 से भी ज्यादा विलोम शब्द लिखे गए है, जिसे अक्षर के साथ (अनुसार) लिखा गया है, जिसे आप नीचे दिये गए किसी भी अक्षर पर क्लिक करके उस अक्षर से जुड़े सभी विलोम शब्द को पढ़ सकते है।👇🏼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *