मोबाइल फोन अथवा दूरभाष यंत्र
रूपरेखा – 1. प्रस्तावना 2.सुविधाओं का खजाना 3.जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा 4.उपसंहार

मोबाइल फोन पर निबंध 360 शब्दों में – Mobile phone per nibandh
1.प्रस्तावना – मोबाइल अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है-गतिशील। इस प्रकार मोबाइल का अर्थ है-एक ऐसा दूरभाष यंत्र, जिसे मनुष्य जहां चाहे ले जा सकता है और हमेशा अपने साथ रख सके। मोबाइल फोन को इसी खूबी ने इसे घर-घर तक पहुंचा दिया है। मोबाइल फोन के माध्यम से व्यक्ति कहीं भी रहकर विश्व के किसी भी क्षेत्र में रहे रहे लोगों से संपर्क स्थापित कर सकता है।
2.सुविधाओं का खजाना – आजकल इन के नित नए नए मॉडल विभिन्न मूल्य मैं उपलब्ध है। मोबाइल फोन की कंपनियां ग्राहकों को आवश्यकता को देखते हुए अनेक विशेषताओं वाली मोबाइल फोन बना रही है।
आज मोबाइल फोन में बातचीत करने के साथ-साथ संगीत सुनने, फोटोग्राफी करने तथा गणना करने की भी सुविधा मौजूद रहती है। इतना ही नहीं आज इसका उपयोग कंप्यूटर की तरह किया जा रहा है। मोबाइल फोन पर ही इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है।
3.जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा – मोबाइल फोन आज प्रत्येक मनुष्य की जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है मोबाइल फोन त्वरित संप्रेषण का मुख्य साधन है। बिजली का बिल जमा करने के लिए बैंकिंग क्रियाकआप तक आदि सभी कार्य घर बैठे मोबाइल द्वारा संभव हो जाते हैं।
मोबाइल द्वारा हम एक दूसरे से दूर होते हुए भी जुड़े रहते हैं, जो काम चिट्ठी पत्र आदि से हाथों महीने में होता था। वह मोबाइल द्वारा मिनटों में संभव है। आज यह सिर्फ सुविधा की वस्तु ना होकर हमारी आवश्यकता बन गया है। आज साधारण से साधारण व्यक्ति के हाथों में भी मोबाइल फोन को देखा जाना इसकी उपयोगिता को प्रमाणित करता है।
4.उपसंहार – निसंदेह मोबाइल फोन(दूरभाष यंत्र) हमारे लिए बेहद उपयोगी साधन है, इसके असीमित प्रयोग अथवा दुरुपयोग से सदा बचने की आवश्यकता है। अत्यधिक प्रयोग हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अहितकर है।
आजकल आतंक अथवा अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों में भी इसकी सहायता ली जा रही है, जिससे हमे सावधान रहने की आवश्यकता है। यह फोन हमारे लिए तभी सार्थक सिद्ध होगा, इसका उपयोग मानव कल्याणार्थ हो। तब यह हमारे लिए सचमुच वरदान सिद्ध होगा।